अफगानिस्तान से तालिबान के विदेश मंत्री भारत के दौरे पर हैं। उसी तालिबान के, जिसका नाम ले-लेकर भारत में गालियां दी जाती रही हैं। अब भारत उससे रिश्ते सुधार रहा है और यह साबित कर रहा है कि अपने देश के भक्तों को बहलाने के लिए आप कुछ भी बोलते रहें लेकिन विदेश नीति में सबके साथ बनाकर चलना पड़ता है...<br />#news #latestnews #newsanalysis #dailynewsanalysis #newspaperanalysis #dailynewspaperanalysis #taliban #indiaafghanistan
